Thursday 4 June 2015

Geeta Bhab



कल्याण की इच्छा वाले मनुष्यों को उचित है कि मोह का त्याग कर अतिशय श्रद्धा-भक्तिपूर्वक अपने बच्चों को अर्थ और भाव के साथ श्रीगीताजी का अध्ययन कराएँ।

स्वयं भी इसका पठन और मनन करते हुए भगवान की आज्ञानुसार साधन करने में समर्थ हो जाएँ क्योंकि अतिदुर्लभ मनुष्य शरीर को प्राप्त होकर अपने अमूल्य समय का एक क्षण भी दु:खमूलक क्षणभंगुर भोगों के भोगने में नष्ट करना उचित नहीं है।

It is appropriate to abandon fascination for human beings desiring welfare and teach excessively their children Srigeetaji with devoting and meaning.
 Following God’s Command by The reading and pondering it oneself, be able to achieve the rarely achieved human body it’s not fair to waste a moment of one’s precious time in sorrow and fleeting pleasures.

No comments:

Post a Comment